ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने मंगलवार को टॉप स्पोर्ट्स हैंडल की लिस्ट जारी की. मेल और फीमेल खिलाड़ियों की लिस्ट अलग-अलग जारी की गई है. इंडिया के टॉप स्पोर्ट्स मेल हैंडल्स में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 1 पर हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्पोर्ट्स में विराट कोहली द्वारा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जन्मदिन पर किया गया ट्वीट खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बना. कोहली ने धोनी के जन्मदिन पर दोनों के साथ की एक तस्वीर साझा की थी, जो भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आई. कोहली और धोनी के फैंस के साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक शानदार पल था.
दरअसल कप्तान विराट कोहली ने धोनी के जन्मदिन पर एक ट्वीट किया था, जिसको स्पोर्ट्स वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'आप हमारे बड़े भाई और मेरे कप्तान रहेंगे' इसे 45 हजार लोगों ने लाइक किया. 4.12 लाख लोगों ने रीट्वीट किया.
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी अब बनने जा रहे हैं टीवी प्रोड्यूसर, सामने आई बड़ी जानकारी.
टॉप स्पोर्ट्स हैंडल मेल-
These Twitter handles hit sixes in 2019 🏏#ThisHappened2019 pic.twitter.com/iUJauLoo7X
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
स्पोर्ट्स जगत मेल में सबसे आगे विराट कोहली रहे तो वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी रहे. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा, चौथे पर सचिन तेंदुलकर, पांचवें पर वीरेंद्र सहवाग, छठे पर हरभजन सिंह, सातवें पर युवराज सिंह रहे, आठवें हार्दिक पांड्या नवें पर रविंद्र जडेजा, दसवें पर जसप्रीत बुमराह रहे.
टॉप स्पोर्ट्स हैंडल फीमेल-
And these women made it to the top of the athletes list 🏆#ThisHappened2019 pic.twitter.com/i5y1P0HFMF
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
इंडिया की टॉप स्पोर्ट्स फीमेल हैंडल्स में पीवी सिंधु नंबर 1 रहीं, दूसरे नंबर पर हिमा दास तो तीसरे नंबर पर सानिया मिर्जा रहीं. चौथे नंबर पर साइना नेहवाल, पांचवें पर मिताली राज, छठे पर मैरी कॉम, सातवें पर स्मृति मंधाना, आठवें पर दुती चंद, नवें पर मानसी जोशी और दसवें पर रानी रामपाल रहीं.