मुंबई: टीम इंडिया (Team India) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा की, लेकिन अब उनके लिए क्रिकेट के खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. मिताली राज ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) से पहले ही रिटायमेंट के संकेत दिए थे. Mithali Raj Retirement: टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने लिया संन्यास, कहा- मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया
मिताली राज पिछले 23 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही थीं. मिताली राज भारतीय महिला टीम के सबसे सफल कप्तानों में आती हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज आखिरी बार न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी. कुछ साल पहले मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था.
Thank you for all your love & support over the years!
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
मिताली राज के रिकॉर्ड पर एक नजर
मिताली राज ने 26 जून 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की थीं. टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया. इस दौरान मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे इंटरनेशनल और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. मिताली ने 12 टेस्ट मैचों में 1 शथक और 4 अर्धशतकों के साथ 699 रन बनाई हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 7805 रन बनाए. वहीं, टी20 क्रिकेट में 2364 रन ठोकी हैं. इस दौरान मिताली के बल्ले से 17 अर्धशतकीय पारी भी निकलीं हैं. मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, साथ ही भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम पर ही है.
बता दें कि मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है. मिताली राज ने वनडे में ज्यादा मैचों में कप्तानी की हैं. मिताली ने 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है.
बतौर कप्तान रिकॉर्ड-
कप्तान कुल मैच जीत हार
मिताली राज (इंडिया)- 155 89 63
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 117 72 38
बी. क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 101 83 17
वनडे में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच रन
मिताली राज (भारत)- 232 7805 रन
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 191 5992 रन
सारा टेलर (वेस्टइंडीज़)- 145 5298 रन