Milkha Singh Passes Away: 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह नहीं रहे, क्रिकेट के इन धुरंधरों ने जताया शोक
मिल्खा सिंह (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 19 जून: देश में 'फ्लाइंग सिख' नाम से मशहुर महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की शुक्रवार रात को 91 साल की उम्र में निधन हो गई. वह पिछले लंबे समय से कोविड-19 (COVID-19) से सक्रमित थे. बीते बुधवार को उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया था. मिल्खा को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के पश्चात् उनके घर वालों ने एक बयान जारी करते हुए उनके निधन की पुष्टि की. महान धावक के निधन से पूरा देश शोक में है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी दुःख प्रकट किया है, जो इस प्रकार है-

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मिल्खा सिंह के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारे अपने 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके निधन ने आज हर भारतीय के दिल में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.'

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh)

जय शाह (Jay Shah)

बता दें कि मिल्खा जी ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता में चार बार स्वर्ण पदक जीता है और 1958 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, 91 वर्षीय सिंह को 1960 के रोम ओलंपिक के 400 मीटर फाइनल में उनकी एपिक रेस के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 1956 और 1964 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्हें 1959 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.