एमआई अमीरात और एमआई केप टाउन ने आधिकारिक मैच जर्सी का अनावरण किया
Mi Emirates and Mi Cape Town (Photo: Twitter)

मुंबई, 15 दिसंबर : मुम्बई इंडियंस ग्लोबल (Mumbai Indians Global) ने अपनी दो नयी टीमों-एमआई अमीरात और एमआई केप टाउन-की आधिकारिक प्लेइंग जर्सी का गुरूवार को अनावरण किया जो वे क्रमश: संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले आईएल टी20 और एसए20 में पहनेंगे.

इन जर्सियों को शांतनु और निखिल की डिजाइनर जोड़ी ने डिजाइन किया है जिसमें एमआई के नीले और सुनहरे रंग की योजना का इस्तेमाल किया गया है. जर्सी स्थानीय प्रशंसकों को समर्पित है और इसमें दोनों क्षेत्रों की संस्कृति और इतिहास को ध्यान में रखा गया है. यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test Day 2: विराट कोहली ने लिटन दास को ऐसे दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला (देखें वीडियो)

इस वर्ष शुरू में मुम्बई इंडियंस ने संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका में जनवरी 2023 में होने वाली आईएलटी20 लीग और एसए20 में टीमों को खरीदा था और अपना विस्तार करते हुए वैश्विक रूप अख्तियार कर लिया था. इस विस्तार से मुम्बई इंडियंस की तीन देशों में तीन टीमें हो जाएंगी. मुंबई इंडियंस पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग में एक स्थापित नाम है जिसने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं.