Men World Boxing: विश्व मुक्केबाजी टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, अमित पंघल को नहीं मिली जगह

शिवा 63.5 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती संभालेंगे. दीपक 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में चुने गए हैं. सूत्रों ने 'आईएनएस' को बताया कि दीपक को 2019 विश्व मुक्केबाजी के रजत विजेता अमित पंघल के मुकाबले आकलन स्कोर के आधार पर चुना गया है.

Men World Boxing (Photo Credit: Twitter, IANS)

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: छह बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिवा थापा और 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक भोरिया 30 अप्रैल से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली आगामी आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. शिवा 63.5 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती संभालेंगे. दीपक 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में चुने गए हैं. सूत्रों ने 'आईएनएस' को बताया कि दीपक को 2019 विश्व मुक्केबाजी के रजत विजेता अमित पंघल के मुकाबले आकलन स्कोर के आधार पर चुना गया है. यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाबर आज़म पर भड़का, कहा- अपने पर्सनल एजेंडे को अलग रखकर, टीम को तैयार करना चाहिए

भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, "पुरुष टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि उनमें से हरेक देश को गौरव प्रदान करेगा. हमने हाल में भारतीय महिला मुक्केबाजों को दिल्ली विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ पदक आंकड़ा जीतते देखा था और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे लड़के भी विश्व चैंपियनशिप में हमें गौरव प्रदान करेंगे."

प्रतियोगिता में सात गत विश्व चैंपियन उतरेंगे. भारतीय टीम में अनुभवी मुक्केबाज और 2022 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन 57 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगे. ताशकंद चैंपियनशिप में 104 देशों के लगभग 640 मुक्केबाज अपना पंजीकरण करा चुके हैं. स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि रजत विजेता को एक लाख डॉलर का पुरस्कार मिलेगा. दोनों कांस्य पदक विजेताओं को 50-50 हजार डॉलर दिए जाएंगे.

भारतीय टीम 17 अप्रैल को ताशकंद रवाना होगी और विश्व चैंपियनशिप से पहले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी. सात ओलम्पिक वर्गों - 51, 57, 63.5, 71, 80, 92 और 92 प्लस किग्रा में दो-दो मुक्केबाज ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे.

भारतीय दल इस प्रकार है: गोविन्द साहनी (48), दीपक भोरिया(51), सचिन सिवाच (54), मोहम्मद हुसामुद्दीन(57), वरिंदर सिंह (60), शिवा थापा (63.5), आकाश सांगवान (67), निशांत देव (71), सुमित कुंडू (75), आशीष चौधरी (80), हर्ष चौधरी (86), नवीन कुमार (92) और नरेंदर बेरवाल (92 प्लस)

Share Now

\