ICC Women's T20 WC 2023: भारत और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का क्या है समीकरण
अगर भारतीय टीम अगले मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान को मुकाबले में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत और पाकिस्तान के अंक बराबर हो जाएंगे और फैसला दोनों टीमों के बीच रन रेट के आधार पर होगा. अभी पाकिस्तान का रन रेट बेहतर है, ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की ज्यादा संभावना है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कल वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान टीम को महज 3 रनों से करारी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान की इस हार ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में सेमीफाइनल का समीकरण लगभग क्लियर कर दिया है. और पाकिस्तान की इस हार ने भारत के लिए सेमीफाइनल का राह क्लियर कर दिया है. जैसे की हम सब जानते है भारत और पाकिस्तान एक ही में हैं. जिसमे इंग्लैंड नम्बर एक पर बरक़रार है. जो अभी तक एक भी मुकाबला हारी नहीं है. पॉइंट्स टेबल में भारतीय महिला 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबजा जमाये हुआ हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है और उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिये आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा भारत
पाकिस्तान के दो और वेस्टइंडीज के चार अंक हैं. विश्व कप जीतने का मौका पाने के लिए भारत को अपना आखिरी मैच 20 फरवरी को आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
क्या होगा अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हार जाए?
भारतीय टीम का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ है और उनके अन्य मैचों के नतीजों के आधार पर साफ है कि इंग्लैंड की सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर पहले ही पुष्टि हो चुकी है. दूसरे शब्दों में, अगर भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जीत जाती है, तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
अगर भारतीय टीम अगले मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान को मुकाबले में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत और पाकिस्तान के अंक बराबर हो जाएंगे और फैसला दोनों टीमों के बीच रन रेट के आधार पर होगा. अभी पाकिस्तान का रन रेट बेहतर है, ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की ज्यादा संभावना है.
वर्ल्ड कप में एक मैच हार चुका है भारत
हम आपको बताना चाहते हैं कि भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने अपने पहले दो मैच जीते, लेकिन फिर शनिवार (18 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा मैच हार गए.
भारतीय टीम अपने ग्रुप में दुसरे नंबर पर है
भारतीय महिला संभावित प्लेइंग XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.