दोहा (कतर), 12 मार्च : वर्ल्ड जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) मास्टर्स के दूसरे मैच में इंडिया महाराजा को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाये. कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन और शेन वाटसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाये.
गौतम गंभीर की 68 रन की कप्तानी पारी और हरभजन सिंह के 13 रन पर चार विकेट का प्रयास अंतत: बेकार गया. इंडिया महाराजा 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सके. गंभीर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक था. यह भी पढ़ें : WPL 2023 UP Warriorz vs MI: लीग के 10वें मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं यूपी और मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
इंडिया महाराजा को आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी लेकिन ब्रेट ली ने मात्र पांच रन दिए जिससे पिछले चैंपियन वर्ल्ड जायंट्स ने विजयी शुरूआत की.