Ind vs Eng Test Series 2021: क्या टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मोइन अली ने टेके घुटने? भारतीय बल्लेबाजी के बारे में कहा ये

इंग्लैंड के खिलाड़ी पांच फरवरी से शुरू भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में और अधिक प्रेरित मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए तैयार हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: PYI)

चेन्नई, 01 जनवरी : इंग्लैंड (England) के खिलाड़ी पांच फरवरी से शुरू भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में और अधिक प्रेरित मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए तैयार हैं. एक दिन पहले ही इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jose butler) ने कोहली को लेकर कहा था कि वह शानदार कप्तानी करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भूखे होंगे. अब उनके टीम के साथी मोइन अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैर मौजूदगी में टेस्ट सीरीज जीतने से भारतीय कप्तान और अधिक प्रेरित होंगे. अली ने रविवार को मीडिया से कहा, "वह बहुत शानदार करने के लिए प्रेरित है और मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह और भी अधिक प्रेरित होंगे."

उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि हमें उन्हें कैसे आउट करना है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई कमजोरी है लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं." 33 साल के आलराउंडर अली ने अगस्त 2019 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2019 के पहले सप्ताह में बमिर्ंघम में एशेज सीरीज में खेला था. यह भी पढ़ें : Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के कोच Graham Thorpe ने भारत मे फतह हासिल करने के लिए अपने गेंदबाजों को दिया गुरु मंत्र

उन्होंने 60 टेस्ट में 181 विकेट लिए हैं और 3000 रन पूरा करने से वह केवल 218 दूर हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं. रन बना सकता हूं और मैच विजेता प्रदर्शन कर सकता हूं. मेरे छोटे छोटे लक्ष्य है जिन्हें मैं पहले हासिल करना चाहता हूं. मैं 200 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हूं." आलराउंडर ने कहा, "मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि वे इन चीजों पर गौर नहीं करते लेकिन मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं. इसके बाद मैं अगले लक्ष्य पर ध्यान दूंगा."

Share Now

\