Ravindra Jadeja Comeback: यहां जानें रवींद्र जडेजा की कब होगी मैदान पर वापसी, एनसीए के सामने आज से देंगे फिटनेस टेस्ट
रवींद्र जडेजा के गैर-मौजूदगी में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लगातार मौके मिल रहे है. और दोनों खिलाड़ियों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. अब सेलेक्टेर्स पर निर्भर करता है कि किसे टीम में जगह देंगे.
सूत्रों के अनुसार आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बी आहूत जल्द भारतीय टीम की घोषणा होने वाला है. जिसमे भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी लगभग तय है. उससे पहले आज से उनको नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में फिटनेस टेस्ट देना होगा. घुटने की ऑपरेशन के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप सहित कई सीरीज में खेलने को नहीं मिला, लगभग पिछले 5 महीनों से वे टीम से बाहर चल रहे हैं. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वापसी करने को तैयार है ये खिलाड़ी, पांड्या ने टी20 सीरीज में नहीं दिया था मौका
एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी होगी. बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि रवींद्र जडेजा काफी बेहतर नजर रहे हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जडेजा का फिटनेस टेस्ट होगा. अगर वे टेस्ट फिटनेस टेस्ट पास करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनको टीम में जगह दी जा सकती है. और माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनको भारतीय टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
सिलेक्टर्स रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं दिख रही है. BCCI ने पहले ही घोषणा कर चुकी है कि टीम में सिलेक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, उसके बिना रवींद्र जडेजा का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चयन नहीं हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर जडेजा फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक इन्तेजार करना होगा.
रवींद्र जडेजा के गैर-मौजूदगी में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लगातार मौके मिल रहे है. और दोनों खिलाड़ियों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. अब सेलेक्टेर्स पर निर्भर करता है कि किसे टीम में जगह देंगे.