Athiya Shetty and KL Rahul's Wedding Preparations: अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज के घर पर शुरू हुई तैयारी, देखें Video

सूत्रों के मुताबिक, 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की  शादी की पूरी तैयार शुरू हो गई है. फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने एक विडियो शेयर किया है जिसमे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेटर के मुंबई वाले घर को शादी से पहले सजाया जा रहा है. जैसे कि हम सब जानते है कि केएल राहुल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से छुट्टी ले रखे है ताकि शादी कर सके.

विडियो देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla