KL राहुल के समर्थकों के लिए बड़ी खबर यह है की इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले KL राहुल टीम इंडिया में वापसी होनी तय मानी जा रही है. इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनका चयन भी लगभग तय माना जा रहा है. एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होनी है. यह भी पढ़ें :BCCI ने ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जारी किया शेड्यूल
राहुल के जिंबाब्वे के खिलाफ ही उसकी सरजमीं पर होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद थी. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण वह हाल में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह उबरने नहीं थे.
यह देखना रोचक होगा कि चयन समिति 15 खिलाड़ियों का चयन करती है या फिर सभी संभावित विकल्पों को आजमाने की बात ध्यान में रखते हुए 17 सदस्यीय टीम चुनती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ''लोकेश राहुल को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. जब भी वह टी20 खेलते है तो हमेशा सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते है और वैसे ही जारी रहेगी. भविष्य में सूर्यकुमार और ऋषभ पंत मध्य क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में खेलेंगे.''
विराट कोहली की फॉर्म बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन इस स्टार बल्लेबाज के तीसरे नंबर के स्थान को फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता. दिनेश कार्तिक ने मध्य क्रम में एक स्थान पर अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है जबकि भविष्य में दीपक हुड्डा पहले बैकअप विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.
गेंदबाजी में चाहर जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वापसी करेंगे और पूरी संभावना है कि उन्हें एशिया कप के लिए जाने वाली टीम में टीम में भी जगह बनाने में कामयाब होंगे. सूत्रो के अनुसार, ''दीपक चोटिल होने से पहले टी20 में भारत के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक थे. वे उचित मौके का हकदार है और साथ ही हमें भुवनेश्वर कुमार का उसके समान विकल्प भी चाहिए. साथ ही वह वापसी कर रहा है तो लय हासिल करने के लिए उसे काफी मैच खेलने होंगे.''