कॉफी विद करण विवाद: हार्दिक पांड्या संग अपनी दोस्ती को लेकर बोले केएल राहुल, साथ ही कहा- उस दौरान मैं काफी गुस्से में था

केएल राहुल ने इंटरव्यू में बताया की कॉफ़ी विद करण के इस शो के ऑन एयर होने के साथ ही कैसे उनकी जिंदगी बदल गई. क्रिकेटर ने कहा कि इस पूरे विवाद ने उन्हें हिल्ला कर रख दिया था.

केएल राहुल (Image Credit: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण को लेकर हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. केएल राहुल ने एक बार फिर उन मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया कि तब से लेकर अब में उनके अंदर क्या बदलाव आ चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संग अपने रिश्ते को लेकर भी केएल राहुल ने रुख साफ किया. दरअसल बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में के एल राहुल ने इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की.

केएल राहुल ने इंटरव्यू में बताया की कॉफ़ी विद करण (Koffee With Karan) के इस शो के ऑन एयर होने के साथ ही कैसे उनकी जिंदगी बदल गई. क्रिकेटर ने कहा कि इस पूरे विवाद ने उन्हें हिल्ला कर रख दिया. घटना के बाद वो काफी गुस्से में थे. लेकिन फिर उन्होंने समझा की कुछ चीजें बेहद सेंसेटिव होती है. फिर चाहे आप भी ही कुछ भी कर ले लेकिन कुछ लोग आप में बुरा देख ही लेते हैं. यह भी पढ़े: 'मैं जितने सलामी बल्लेबाजों के साथ खेला हूं, उनमें केएल राहुल सबसे श्रेष्ठ हैं': क्रिस गेल

इसके साथ ही केएल राहुल ने कहा कि घटना ने मुझे बता दिया आपको अपने पास होनेवाली घटनाओं से वाकिफ होना चाहिए. अब मुझे क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना है, क्योंकि मैं यहीं कर सकता हूं. इसके अलावा और कुछ भी नहीं. ऐसे में मुझे अपना सबकुछ इसी पर लगाना है. मैं उसी दिशा में हूं. मेरे पास कोई प्लान B नहीं है. आखिर मैं अब 27 साल का हूं.

इसके साथ ही राहुल ने हार्दिक पांड्या संग अपनी दोस्ती पर भी चुप्पी तोड़ी है. राहुल ने कहा कि घटना के बाद हम दोनों के लिए काफी मुश्किल समय रहा. जब ये जांच चल रही थी तो हमने एक दूसरे से बात की थी. वो अपने परिवार के साथ और मैं अपने. हमने उस हालात से काफी कुछ सीखा है. लेकिन अब एक अच्छे दोस्त की तरह लौट आए हैं. हार्दिक अब भी मेरा बेहद अच्छा दोस्त हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\