नई दिल्ली, 28 जनवरी : मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में मल्टीपल टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) डेवलपमेंट एथलीट मैदान में उतरेंगे. यह खेलों के महत्व को बढ़ाता है क्योंकि टॉप्स एथलीट, (जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर चुके हैं) जमीनी स्तर के एथलीटों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और एक कठिन प्रतियोगिता प्रदान करेंगे.
मध्य प्रदेश के 8 शहरों - भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगोन (महेश्वर), बालाघाट और नई दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए कुल 6000 एथलीट तैयार हैं. यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20: लखनऊ में बेहतरीन है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं हैं राह; आंकड़ों पर एक नजर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुल 27 विधाएं होंगी, खेलों के इतिहास में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स को शामिल किया जा रहा है. कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे पानी के खेल भी सामान्य खेलों और स्वदेशी खेलों के साथ होंगे. फेंसिंग भी की जा रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में अंडर-18 आयु वर्ग में भाग लेने वाले एथलीट शामिल होंगे.













QuickLY