Khelo India Youth Games 2020 Medal Tally: महाराष्ट्र मेडल की टैली में है सबसे आगे, जानें कौन से राज्य को मिले सबसे ज्यादा गोल्ड
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Photo Credits: IANS)

Khelo India Youth Games 2020 Medal Tally: असम (Assam) की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में खेले जा रहे इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण में डिफेंडिंग चैंपियन महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अपना दबदबा कायम रखा है. महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) भी रेस में लगी हुई है. महाराष्ट्र ने इस प्रतियोगिता में अबतक 42 गोल्ड, 43 सिल्वर, 66 ब्रांज के साथ कुल 151 मेडल प्राप्त किए हैं. वहीं हरियाणा ने 36 गोल्ड, 35 सिल्वर, 40 ब्रांज के साथ कुल 111 मेडल और दिल्ली ने 22 गोल्ड, 19 सिल्वर, 32 ब्रांज के साथ अबतक कुल 73 मेडल प्राप्त किए हैं.

बता दें कि इस यूथ गेम्स में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा लिए हैं. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ नौ जनवरी को हुआ था, वहीं इसका समापन 22 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे पहले 10 जनवरी को तीरंदाजी के साथ शुरू हुआ था.

पॉइंट्स टेबल (Photo Credits: File Photo)

गौरतलब को कि इससे पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन 2018 में राजधानी नई दिल्ली में किया गया था. दिल्ली के बाद इसका दूसरा संस्करण 2019 पुणे में हुआ लेकिन इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स को समझने के लिए पहले यह समझना होगा कि यह खेलो इंडिया अभियान का हिस्सा है. खेलो इंडिया देश में खेलों के विकास का एक राष्ट्रीय प्रोग्राम है. जाहिर तौर पर इसका संचालन खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है. 2018 में इसकी परिकल्पना देश के सामने आई.

यह भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2020 Schedule: यहां पढ़ें खेलो इंडिया का पूरा शेड्यूल

देश के तत्कालीन खेल मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा था कि खेलो इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है क्योंकि वह इसके माध्यम से इंडिया को फिट देखना चाहते हैं. साथ ही साथ खेलो इंडिया का मकसद देश के दूर-दराज इलाकों से प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें तराशना है, जिससे कि वे आगे जाकर सर्वोच्च स्तर पर देश का नाम रौशन कर सकें.