Khabib Nurmagomedov to Return to UFC? खबीब मुरामगोमेदोव यूएफसी में कर सकते है वापसी, हेड कोच जेवियर मेंडेज ने दिए संकेत
रूस के मार्शल आर्ट्स लीजेंड खबीब मुरामगोमेदोव ने हाल ही में अबू धाबी में आयोजित UFC 254 में जस्टिन गेजी को मात देते हुए 29वीं बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जीत हासिल की. इस जीत के बाद उन्होंने सभी को चौकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
मास्को: रूस के मार्शल आर्ट्स लीजेंड खबीब मुरामगोमेदोव (Khabib Nurmagomedov) ने हाल ही में अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित UFC 254 में जस्टिन गेजी (Justin Gaethje) को मात देते हुए 29वीं बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जीत हासिल की. इस जीत के बाद उन्होंने सभी को चौकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने अपनी इस शानदार जीत को हाल ही में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने से मरने वाले अपने पिता को समर्पित की. अपने रिटायरमेंट के दौरान खबीब ने कहा, 'ये मेरा आखिरी मैच था और अब मैं भविष्य में अपने पिता के बिना ऑक्टागोन में बिल्कुल नहीं आना चाहता हूं. मैंने अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां से वादा किया था कि ये मेरा आखिरी मैच होगा और मैं अब वचनबद्ध हूं, इसलिए मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से रिटायरमेंट ले रहा हूं.'
खबीब मुरामगोमेदोव के रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद उनके ट्रेनर और हेड कोच जेवियर मेंडेज (Javier Mendez) को लगता है कि खबीब आखिरी बार यूएफसी (UFC) के लिए रिंग में उतर सकते हैं. उन्होंने सनस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि खबीब ने अपने रिटायरमेंट का फैसला भावनाओं में आकर लिया था. मेंडेज ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि वह रिटायरमेंट लेने वाले थे. वह भी उनके रिटायरमेंट से पहले और लोगों की तरह अनभिज्ञ थे.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | न्यूजीलैंड में जॉर्ज फ्लॉयड के समर्थन में हुए प्रदर्शन से जुड़े यूएफसी स्टार अदेसान्या
बता दें कि खबीब मुरामगोमेदोव का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर का रिकॉर्ड 29-0 का रहा है. वहीं यूएफसी की बात करें तो 2012 के बाद से उन्होंने लगातार 13 UFC बाउट्स में जीत दर्ज की है.