कैमरे पर कभी रिकॉर्ड ना हुई कपिल देव के 175 रनों की धुंआधार पारी को अब देख सकेंगे दर्शक, रणवीर सिंह ने दी जानकारी
1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कपिल देव के 175 रनों की शानदार पारी कैमरे पर रिकॉर्ड ना सकी. क्योंकि बीबीसी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. लेकिन अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया है कि कैसे आप सब उसका मजा ले सकते हैं.
साल 1983 में वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर भारत (India) ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन इस वर्ल्ड कप (World Cup) में एक ऐसा मैच था जिसे उस वक्त मैदान में मौजूद दर्शक ही देख सके. उसके अलावा वो मैच हर किसी के लिए बस एक कहानी जैसे ही बनकर रह गया. बात कर रहे फाइनल (Final) से पहले जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले की. इस करो या मरो के मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने भारत (India) की हालत पतली कर दी थी. महज 9 रन पर भारत के 4 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद मैदान पर बैटिंग करने आए कपिल देव (Kapil Dev) ने 138 गेंदों में 175 रनों की धाकड़ पारी खेली. कपिल देव की इस शानदार पारी के चलते ही टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हारने में कामयाब रही.
हालांकि कपिल देव की ये शानदार पारी कैमरे पर रिकॉर्ड ना सकी. क्योंकि बीबीसी (BBC) कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. जिसके कारण ये मैच रिकॉर्ड ना सका. यह भी पढ़े: कपिल देव की लाइव बैटिंग देखकर रणवीर सिंह के भी छूटे पसीने, ट्विटर पर Video शेयर करके कही ये बात
लेकिन फिल्म 83 से अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उस मैच को रिक्रिएट कर लोगों के सामने लाएंगे. इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह ने अपने इन्स्टा पर दी हैं. रणवीर ने कपिल देव की तस्वीर और सुनील गावस्कर के इंटरव्यू के साथ उस इनिंग का महत्त्व बताया है.
ऐसे में साफ है कि कपिल देव की जो शानदार पारी सिर्फ किस्से कहानी के जरिए तक ही लोगों के बीच आई वो अब फिल्म 83 के जरिए सबके सामने होगी. जाहिर है ये फिल्म का सबसे अहम हिस्सा होने जा रहा है.