John Cena Retirement: जॉन सीना ने WWE से रिटायरमेंट का किया ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन ने बताया आखिर बार रिंग में कब दिखाएंगे जलवा
WWE के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने रिंग से रिटायरमेंट का एलान करके सबको चौंका दिया है. सीना ने टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रिमियम लाइव इवेंट के दौरान यह घोषणा की.
WWE के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने रिंग से रिटायरमेंट का एलान करके सबको चौंका दिया है. सीना ने टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रिमियम लाइव इवेंट के दौरान यह घोषणा की. यह घोषणा सबके लिए एक आश्चर्य था क्योंकि उनकी रिटायरमेंट के बारे में कोई अटकलें नहीं थीं. सीना ने नए टी-शर्ट पहने थे जिस पर 'द लास्ट टाइम इज नाउ' लिखा था. यह टी-शर्ट रिटायरमेंट के एलान का संकेत दे रहा था.
WWE हॉल ऑफ़ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने टोरंटो में भीड़ के सामने सीना का परिचय कराया और फिर सीना ने रिटायरमेंट का एलान किया. पहले तो ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड चैंपियन आखिरी बार रेसलमेनिया में रेसल करेंगे. हालांकि, सीना ने मनी इन द बैंक मीडिया स्कर्म में बताया कि रेसलमेनिया 41 उनका रेसलमेनिया में आखिरी प्रदर्शन होगा और वे दिसंबर 2025 तक रेसल करते रहेंगे.
सीना ने रिंग के अंदर कहा- "आज, मैं WWE से अपनी रिटायरमेंट का एलान करता हूं"
जॉन सीना के WWE में कुछ आखिरी प्रदर्शन होंगे, जैसे कि नेटफ़्लिक्स पर WWE RAW की डेब्यू, रॉयल रंबल 2025, एलिमिनेशन चैंबर 2025 और रेसलमेनिया 41.
जॉन सीना का WWE में एक शानदार करियर रहा है. उन्होंने 2002 में WWE में अपना डेब्यू किया जब उन्होंने जून में स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान कुर्ट एंगल की ओपन चैलेंज का जवाब दिया. सीना ने जल्दी ही 'डॉक्टर ऑफ़ थुगानॉमिक्स' का परिचय अपनाया, जिससे वे फ़ैंस के बीच बहुत जल्दी मशहूर हो गए और उन्होंने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती.
जॉन ने इसके बाद कुल 13 बार WWE टाइटल जीता, 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता और 2 बार रॉयल रंबल जीता. हॉलीवुड में अपनी ज़िम्मेदारियों के कारण सीना ने पिछले कुछ सालों में WWE में कम भूमिका निभाई है. सीना ने अपने शेड्यूल से समय निकालकर WWE में प्रदर्शन किए हैं और पिछले साल पहली बार अपने करियर में भारत की यात्रा भी की थी. रविवार से पहले सीना का WWE में आखिरी प्रदर्शन रेसलमेनिया 40 के मेन इवेंट के दौरान था, जब वे रोमन रेग्न्स और कोडी रोड्स के मैच में शामिल हुए थे. सीना के रिटायरमेंट का एलान WWE के फ़ैंस के लिए एक बड़ी ख़बर है. हालांकि, उनके फ़ैंस को उम्मीद है कि वे अभी भी WWE में कुछ ख़ास मौकों पर नज़र आएंगे.