ISSF World Cup 2019: रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में चल रहे आईएसएसएफ (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने 10 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अभिषेक ने फाइनल राउंड में कुल 244.2 अंक हासिल किए. अभिषेक वर्मा के अलावा सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक के उपर अपना कब्जा जमाया. सौरभ ने कुल 221.9 अंक हासिल किए थे.
इनके अलावा 38 वर्षीय भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने रजत पदक हासिल किया. संजीव ने 462 अंक हासिल किए. संजीव राजपूत स्वर्ण पदक के लिए मात्र 0.2 अंक से चूके.
GOLD again! #AbhishekVerma helps India sweep this year’s Men’s 10m Air Pistol @ISSF_Shooting wc golds, winning the #issfwcrio2019 competition with a score of 244.2 in the finals. Teammate #SaurabhChaudhary wins bronze. Congrats to both!🇮🇳 pic.twitter.com/PCXH7VLKyk
— NRAI (@OfficialNRAI) August 29, 2019
संजीव राजपूत को क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने मात देते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. वहीं कास्य पदक चीन के चैंगहांग झांग के नाम रहा.