ISSF World Cup 2019: अभिषेक वर्मा ने बढ़ाया भारत का सम्मान, शूटिंग में जीता गोल्ड, सौरभ चौधरी को मिला ब्रॉन्ज
अभिषेक वर्मा ने हासिल किया गोल्ड मेडल (Photo Credits: Twitter)

ISSF World Cup 2019: रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में चल रहे आईएसएसएफ (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने 10 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अभिषेक ने फाइनल राउंड में कुल 244.2 अंक हासिल किए. अभिषेक वर्मा के अलावा सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक के उपर अपना कब्जा जमाया. सौरभ ने कुल 221.9 अंक हासिल किए थे.

इनके अलावा 38 वर्षीय भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने रजत पदक हासिल किया. संजीव ने 462 अंक हासिल किए. संजीव राजपूत स्वर्ण पदक के लिए मात्र 0.2 अंक से चूके.

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

संजीव राजपूत को क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने मात देते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. वहीं कास्य पदक चीन के चैंगहांग झांग के नाम रहा.