IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 की उलटी गिनती शुरू हो गई है, इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है. लेकीन स्टीव स्मिथ, ड्वेन ब्रावो और मार्नश लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों ने इस सीजन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. जिसके कारण इन खिलाड़ियों को आप आईपीएल 2023 में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. इस मिनी ऑक्शन से पहले हम जानेंगे की किस टीम के पास कितना पैसा इस मिनी ऑक्शन में लुटाने के लिए बचा हुआ है. यह भी पढ़ें: आईपीएल की नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जिनपर सबकी रहेगी नजर, उनके लिए सभी टीमें लगा सकती है बड़ी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल है. विदेशी खिलाड़ी की सूची में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर इस नीलामी में शामिल होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी है. इस सूची में वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (आठ), नीदरलैंड (सात), बांग्लादेश (छह), यूएई (छह), जिम्बाब्वे (छह)), नामीबिया (पांच) और स्कॉटलैंड (दो) के खिलाड़ी भी शामिल है.
जानें किस टीम के पास कितना पैसा
- .सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये
- पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये
- चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये
- गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये
- कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये