IPL 2025: आरसीबी के हिट प्रदर्शन में 'सुपरहिट' रही है विराट कोहली की परफॉरमेंस

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली के बल्ले से सीजन में काफी रन निकल रहे हैं, तो बाकी खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर अपनी भूमिका अदा की है.

Virat Kohli (Photo: Instagram)

नई दिल्ली, 25 अप्रैल : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली के बल्ले से सीजन में काफी रन निकल रहे हैं, तो बाकी खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर अपनी भूमिका अदा की है. इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए यह अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी पर इस सीजन की पहली जीत थी.

आईपीएल 2025 में यह इस मैदान पर आरसीबी का चौथा मैच था, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के हाथों मात खाई. इसके बाद माना जाने लगा था कि आरसीबी अपने घरेलू मैदान की पिच को ही समझ नहीं पा रही है. ऐसे में गुरुवार रात को मिली जीत और भी खास हो जाती है. इस मैच में आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से मात दी. यह भी पढ़ें : SAU vs SIN, Quadrangular T20I Series 2025 Live Streaming: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में सिंगापुर से भिड़ेगी सऊदी अरब टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

हालांकि, एम चिन्नास्वामी में आरसीबी के लिए फिलहाल एक चीज अभी तक नहीं बदली है. यह है कप्तान रजत पाटीदार का आईपीएल 2025 में इस मैदान पर लगातार टॉस हारना. इस बार भी पाटीदार ने टॉस हारा. इस तरह से आरसीबी इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी बार टॉस हार चुकी है.

विराट कोहली की बल्लेबाजी आरसीबी के लिए सबसे खास बात रही है. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने गजब की फॉर्म का परिचय दिया है और उनकी बैटिंग पर उनकी टीम की जीत बहुत निर्भर कर रही है. आरसीबी ने जिन मैचों में आईपीएल 2025 में जीत दर्ज की है, उनमें कोहली ने पांच अर्धशतक लगाए हैं. तीन मौकों पर वह नाबाद रहे हैं.

आरसीबी द्वारा जीते गए मैचों में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 59, 31, 67, नाबाद 62, नाबाद 73 और 70 रनों का योगदान दिया है. यह बेजोड़ प्रदर्शन है, जो टीम के टॉप ऑर्डर में निरंतरता और स्थिरता दोनों प्रदान करता है. वहीं, जब आरसीबी इस सीजन में हारी है, तो कोहली ने 7, 22 और एक रन का ही योगदान दिया है. ऐसे में यह साबित हो जाता है कि जब कोई अनुभवी बल्लेबाज ऊपरी क्रम पर लगातार योगदान देता है, तो उसकी टीम को कितना फायदा होता है. इसका एक उदाहरण रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन और मुंबई इंडियंस की जीत के ग्राफ से भी समझा जा सकता है.

Share Now

\