
नई दिल्ली, 3 जून : रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल-2025 के फाइनल तक ले आए हैं. खिताबी मैच से पहले पाटीदार ने बताया कि वह 'रिजल्ट' के बजाय 'प्रोसेस' पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. आरसीबी ने 9 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. उसकी नजरें अपनी पहली ट्रॉफी पर टिकी हैं. आरसीबी चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेगी. इससे पहले टीम 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी मैच हार चुकी है.
फ्रेंचाइजी ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पाटीदार ने कहा, "यह कप्तान के रूप में मेरा पहला सीजन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास हमारे कोच और सीनियर खिलाड़ी हैं. उनके विचार मुझे इस नए लीडरशिप रोल में बहुत मदद कर रहे हैं. हर कोई खुश है, हर कोई तैयार है. यह एक बड़ा मंच है, लेकिन हम इसे एक और मैच की तरह ले रहे हैं. हम रिजल्ट के बजाय अपने प्रोसेस पर फोकस कर रहे हैं. यह एक बड़ा मौका है." यह भी पढ़ें : AB de Villiers Reaches Ahmedabad To Support RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का समर्थन करने अहमदाबाद पहुंचे एबी डिविलियर्स, IPL 2025 फाइनल से पहले बढ़ाया टीम का जोश, देखें वीडियो
पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमें लीग चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने 14 में से 9 मैच जीते, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा.
खिताबी मैच से पहले आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा, "इस सीजन खिलाड़ियों ने जिस तरह खुद को संभाला, उस पर मुझे बेहद गर्व है. यह एक शानदार सीजन रहा. हमने फाइनल में पहुंचने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है. अन्य मुकाबलों से पहले भी हमारी बातचीत इसी तरह की रही, लेकिन साथ ही हमने यह भी स्वीकार किया कि यह फाइनल है. हमने यहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, इसलिए हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए. स्टेडियम में एक लाख दर्शक होंगे, यह अच्छा और शोरगुल वाला मैच होगा और शानदार माहौल होगा."
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, "हमारा सीजन शानदार रहा है. हमें लगता है कि हम यहां होने के हकदार हैं. हमने पूरे सीजन में इसी तरह खेला है." उल्लेखनीय है कि पंजाब किंग्स इससे पहले सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. आईपीएल-2022 के बाद से फैंस को एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है.