IPL 2023: BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आईपीएल के इस फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे सौरभ गांगुली, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

सौरव गांगुली आईपीएल के नए सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक के तौर पर वापसी करेंगे. फ्रेंचाइजी और उनके बीच सभी चर्चा हो चुकी है बस अब इसकी अधिकारी घोषणा का इन्तेजार है. उन्होंने पहले भी इस फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके है. उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर के तौर पर कम कर चुके है. फ्रेंचाइजी ने हालिया नीलामी में मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग और गांगुली दोनों के सुझाव के आधार पर ही खरीदारी की थी.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits ANI)

कुछ दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को जोरदार धक्का लगा था क्योकि क्योंकि उनके टीम के कप्तान और भारतीय टीम के प्रभावशाली क्रिकेटर ऋषभ पंत एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ इस साल के आईपीएल में वे दिल्ली की कमान सँभालने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने एक बहुत बड़ा फैसला करते हुए भारतीय पूर्व कप्तान को अपने फ्रेंचाइजी से जोड़ने का फैसला किया है जो दिल्ली के अलावा दुबई और प्रिटोरिया कैपिटल्स के निदेशक के तौर पर काम करेंगे. कुछ महीने पहले ही उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़े: आज एशिया कप चैम्पियन को धूल चटाने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स के साथ पुराना रिश्ता

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब वे फिर क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों को गाइड करते दिखेंगे. सौरव गांगुली आईपीएल के नए सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक के तौर पर वापसी करेंगे. फ्रेंचाइजी और उनके बीच सभी चर्चा हो चुकी है बस अब इसकी अधिकारी घोषणा का इन्तेजार है. उन्होंने पहले भी इस फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके है. उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर के तौर पर कम कर चुके है. फ्रेंचाइजी ने हालिया नीलामी में मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग और गांगुली दोनों के सुझाव के आधार पर ही खरीदारी की थी.

BCCI अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

अक्टूबर 2019 में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे. अपने कार्यकाल में वे काफी विवाद में रहे. उनका विराट कोहली और बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ काफ़ी मतभेद की खबरें आती रहती थी. ऐसा माना जाता है कि उसी विवाद के कारण कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. उनके इसी रवैये के कारण उनको दुबारा BCCI अध्यक्ष पद नहीं दिया गया और उनके जगह पर रॉजर बिन्नी को नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया.

Share Now

\