IPL 2022, RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
फिलहाल आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स 8वें स्थान पर है. पंजाब ने 11 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वहीं पंजाब किंग्स लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. पंजाब को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता हैं. IPL 2022, RCB vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
फिलहाल आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स 8वें स्थान पर है. पंजाब ने 11 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पंजाब की टीम के पास तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, ऋषी धवन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. इस सीजन में शिखर धवन ने अभी तक 11 मैचों में 381 रन बना चुके हैं. इस मैच में पंजाब की टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक आरसीबी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 12 मैचों में 389 रन बनाए जिसमें एक 96 और 88 रन की शानदार पारी भी शामिल है. पिछले मैच में यह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
हेड टू हेड
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आंकड़ों को देखें तो पंजाब का पलड़ा भारी लगता है. आरसीबी और पंजाब के बीच अब तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 16 मैच जीते जबकि आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां आरसीबी का पलड़ा भारी है. आरसीबी ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने दो मैच जीते हैं.
कुल मैच: 29
आरसीबी जीता: 13
पंजाब किंग्स जीता: 16
संभावित प्लेइंग इलेवन:
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.