IPL 2021, CSK vs SRH: सीएसके और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. केन विलियमसन ने हैदराबाद को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलाई. सनराइजर्स ने दस मैचों में से आठ मुकाबले गंवाए हैं. सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं. हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं.

सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में गुरुवार को सीएसके (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके अंकतालिका में 16 अंक के साथ पहले स्‍थान पर है, जबकि 4 अंकों के साथ हैदराबाद 8वें नंबर पर है. दोनों के बीच शारजाह में लीग के इस सीजन का 44वां मैच खेला जाएगा. आईपीएल में जब सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. ये मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए ही देखा जा रहा है. IPL 2021: आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछे

बता दें कि हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. केन विलियमसन ने हैदराबाद को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलाई. सनराइजर्स ने दस मैचों में से आठ मुकाबले गंवाए हैं. सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं. हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. केन विलियमसन का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. अगर आज का भी मुकाबला एसआरएच हार गई तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. आज के मैच में सबकी नजर केन विलियमसन पर ही टिकी रहेगी.

मोईन अली

आईपीएल के पहले चरण में सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. मोईन अली के टीम से जुड़ने से सीएसके को मजबूती मिली. आईपीएल के पहले चरण में मोईन अली ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 206 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंंने 5 विकेट भी चटकाए हैं. दूसरे चरण में मोईन अली ने अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं.

हेड टू हेड

सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में अब तक कुल 15 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है. सीएसके का पलड़ा भारी रहा है.

कुल मैच: 15

सीएसके जीता: 11

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 4

संभावित प्लेइंग इलेवन

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

Share Now

\