नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एव मौजूदा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन को लेकर सोमवार यानी 13 अप्रैल को कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. सौरव गांगुली ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा है कि सोमवार को वे आईपीएल को लेकर कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
पूर्व कप्तान ने साफ तौर पर कहा कि वे बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात कर इस पर अपडेट देंगे, अगर आप व्यवहारिक रूप से देखें तो इस स्थिति में खेल कहां हो पाएगा. पूरी दुनिया इस वक्त पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है. सौरव गांगुली ने कहा कि वे बदलते हुए घटनाक्रम पर लगातार अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- अगर आईपीएल नहीं होता तो धोनी के पास वापसी का मौका भी बहुत कम हो जायेगा : श्रीकांत
सौरव गांगुली ने देश के मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह काफी भयंकर है. मैंने अपनी 46 साल की जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा. इतना ही नहीं, दुनिया ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है और मुझे उम्मीद है कि कोई भी इस स्थिति को फिर से नहीं देखना चाहेगा.
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि आईपीएल (IPL) का आयोजन कराने के लिए खिलाड़ी कहां से मिलेंगे? खिलाड़ी यात्रा कहां से करें? यह तो बेहद साधारण सी बात है कि जब पूरी दुनिया में किसी भी तरह के खेल संभव नहीं हैं तो फिर आइपीएल कैसे संभव हो सकता है.