IPL 2019: क्रिस लिन और सुनिल नरेन के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम, कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से दी पटखनी
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 21वें मुकाबले में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) द्वारा दिए गए 140 रनों के लक्ष्य को 14 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनिल नरेन ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 91 रनों की साझेदारी की. लिन जहां 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए, वहीं नरेन ने 47 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 26 और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 06 रनों की पारी खेली.

मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो टीम के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज श्रेयस गोपाल रहे. जी हां श्रेयस गोपाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं हासिल की. बता दें कि श्रेयस गोपाल के अलावा आज राजस्थान रॉयल्स के किसी गेंदबाज को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: धवल कुलकर्णी की तेज गेंद विकेट से टकराई, लेकिन तीसरी बार इस सीजन में नहीं गिरी बेल्स, देखें वीडियो

इससे पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 140 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के लिए आज मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 37, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 05, राहुल त्रिपाठी ने 06 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 07 रनों की पारी खेली.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए इस मैच में हैरी गर्नले ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो विकेट लिए. गर्नले के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे का अहम विकेट लिया.