IPL 2019: विराट कोहली ने सुरेश रैना के T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को तोडा, अब बस ये खिलाड़ी हैं आगे
विराट कोहली (File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 28वें मुकाबले में आज पंजाब के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को आठ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. बेंगलोर की जीत में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कोहली ने आज के मैच में 53 गेदों का सामना करते हुए आठ चौकों की मदद से 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

इसी दौरान आज के मैच में विराट कोहली ने आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का 36वां अर्धशतक पूरा किया, और इसी के साथ ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) के T20 में सबसे अधिक बनाए गए रन को भी पछाड़ दिया. जी हां कोहली ने सुरेश रैना द्वारा बनाए गए  8145 T20 रन को पार का लिया है, और कोहली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सुरेश रैना से 48 पारियां कम भी खेलीं हैं. कोहली से आगे अब सिर्फ क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट कोहली और एबी डि विलियर्स ने लगाया शानदार अर्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खोला जीत का खाता

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को पिछले बुधवार को लगातार तीसरी बार विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक ने ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ चुना. कोहली ने 2018 में सभी तीनों प्रारूपों में कुल 2735 रन बनाये थे. उन्हें इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम कुरेन और रोरी बर्न्स के साथ विजडन के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना गया. भारतीय कप्तान कोहली आस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (10 बार) और इंग्लैंड के जैक होब्स (08 बार) के बाद वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार तीन से ज्यादा बार पाने वाले तीसरे क्रिकेटर है.