21 जनवरी से अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा राउंड यानी सुपर सिक्स शुरू हो रहा जो 25 जनवरी को खत्म होगा. आज अंडर -19 भारतीय महिलाएँ अपने पहले सुपर सिक्स मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ग्रुप डी में शैफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम भारत शीर्ष पर बना हुआ है. आज सुपर सिक्स चरण के ग्रुप 1 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना दबदबा बनाये रखना चाहेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'ए' में पहले दौर में दूसरे स्थान पर रहा. यह रोमांचक मैच नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी नंबर 1 ग्राउंड, पोचेफस्ट्रूम में होगा. इस क्षेत्र में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 108 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर, भारत स्कॉटलैंड के खिलाफ बल्ले से कुछ परेशानी में दिख रहा था लेकिन गेंदबाजों ने इसे हार से बचा लिया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर सिक्स स्टेज मैच कहां खेला जाएगा ?
21 जनवरी को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर सिक्स स्टेज मैच नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी नंबर 1 ग्राउंड, पोटचेफस्ट्रूम में भारतीय समयनुसार 05:15PM बजे से खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स स्टेज में चार मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव
टीवी पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर सिक्स चरण का मैच कहां देखें?
भारत में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर सिक्स चरण मैच का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, आप नॉकआउट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. U-19 महिला T20 विश्व कप मैच को FANCODE ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.
ट्वीट देखें:
Hello from Potchefstroom! 👋🏻
Big game today as India take on Australia in the #U19T20WorldCup 👌🏻
Can #TeamIndia make it 4️⃣ wins in a row❓ pic.twitter.com/T94PYShgm1
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 21, 2023