मुंबई, 23 अगस्त : यूएई में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत के शुरूआती अभियान से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है, जिसमें कहा गया है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. द्रविड़ ने हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा नहीं की, जिसे केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने 3-0 से जीत लिया.
व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण सीनियर चयन समिति ने द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे समेत कोचिंग स्टाफ को आराम दिया है. भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगा और पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप में 10 विकेट से हार का बदला लेना चाहेगा. यह भी पढ़ें : ICC ODI Rankings: क्लीन स्वीप के बाद भारत और पाकिस्तान ने अपने रेटिंग में किया सुधार
इंडिया टुडे डॉट इन पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ भारत के शुरूआती मैच के लिए टीम में शामिल होंगे या भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद यूएई के लिए उड़ान भरेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी तक द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है.