Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मेडल की लगाई झड़ी, पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Modi (Photo Credits ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम और भारतीय क्रिकेट महिला टीम को बधाई दी है. एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पीएम मोदी भी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल जीतने के लिए अनिल कुंबले, मिताली राज समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, देखें Tweets

पीएम मोदी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम को बधाई देते हुए लिखा, "10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम के हमारे शानदार निशानेबाज, रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्या प्रताप तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए वास्तव में शानदार तरीके से स्वर्ण पदक जीता है. उनके कौशल और दृढ़ संकल्प के लिए सलाम और कामना है कि वे आगे भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचते रहें."

साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई दी थी.

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "हमारी क्रिकेट टीम ने कितना शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीता है. देश उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि पर खुश है. हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा, धैर्य, कौशल और टीम वर्क के साथ खेल के मैदान में भी तिरंगे को ऊंचा रख रही हैं। आपकी यादगार जीत के लिए बधाई हो."