IND vs WI T20: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया
भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे, वहीं, वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में ही ढेर हो गई, टीम ने कुल 100 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में रविवार को पांच मैचों की सीरीज के अंतिम टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 189 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 188 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, डोमिनिक ड्रेक्स, हेडन वॉल्श और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया. यह भी पढ़ें: रोमांचक मैच में भारत ने जीता सिल्वर मेडल, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हराया, GOLD मेडल्स के नाम रहा रविवार
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले करते हुए भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 53 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (11) ड्रेक्स के शिकार बन गए। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई ताबड़तोड़ शॉट खेले.
इस बीच, अय्यर ने चौका माकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह भारत को 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रनों पर पहुंचा दिया. लेकिन 12वें ओवर में हेडन वॉल्श की गेंद पर हुड्डा (38) कैच आउट हो गए, जिससे उनके और अय्यर के बीच 44 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। भारत को 114 रनों पर दूसरा झटका लगा.
अगले ओवर में होल्डर ने अय्यर (आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 64 रन) को पवेलियन भेज दिया। इस तरह से भारत ने 13 ओवर में 124 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, इसके बाद, संजू सैमसन (15) को स्मिथ ने बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। स्मिथ ने दिनेश कार्तिक (11) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 19वें ओवर होल्डर की गेंदों पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो छक्के और एक चौका लगाया, जिससे 19 रन मिले.
वहीं, 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान पांड्या (28) रन आउट हो गए। इसके बाद स्मिथ की गेंद पर छक्का मारने के बाद 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए, जिससे भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 188 रन बनाए। वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 189 रन बनाने होंगे.
गेंदबाज रवि बिश्नोई (4/16) और कुलदीप यादव (3/12) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 88 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अक्षर पटेल को और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिला। भारत द्वारा दिए गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 50 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें सलामी जोड़ी जेशन होल्डर (0), समारह ब्रुक्स (13), देवोन थॉमस (10) और निकोलस पूरन (3) का विकेट शामिल था। हालांकि, इकलौते बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी अंत में ढेर हो गए। उनसे पहले रोवमैन पॉवल (9), किमो पॉल (0), डॉमिनिक्स ड्रेक्स (1), ओडियन स्मिथ (0), हैडन वाल्स (0) शामिल थे। इसके बाद हेटमायर ने अपना विकेट 56 रन पर गंवाया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके जड़े.
भारतीय गेंदबाज टीम पर हावी रहे और एक के बाद एक विकेट चटकाते चले गए. गेंदबाज रवि बिश्नोई (4/16), अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके.
इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे, वहीं, वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में ही ढेर हो गई। टीम ने कुल 100 रन बनाए.