India vs Bangladesh 1st ODI 2022 Preview: बांग्लादेश के खिलाफ आज पहला वनडे खेलने उतारेगी भारतीय टीम, यहां जानें मैच से सम्बंधित सभी जानकारियां

दोनों टीमें अब तक एकदिवसीय में कुल 36 बार एक-दूसरे का सामना किया हैं. इन 36 मैचों में से भारत ने 30 मैच जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ पांच मैचो में जीत हासिल की हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

विश्व कप 2023 नजदीक है भारतीय टीम उसके तैयारी में जुड़ गया है इसके पहले पड़ाव में शिखर धवन के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड से वनडे सीरीज 1-0 से हार के बाद बांग्लादेश पहुची है. खुशखबरी यही है कि इस सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में लौट चुके है अपने तैयारी को मजबूती देने के लिए बांग्लादेश पहुच गए है. जहा वे तीन एकदिवसीय के साथ साथ 2 टेस्ट मैचो का सीरीज भी खेलेगी. जिसका पहला मैच 4 दिसंबर (रविवार) से बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: चाहर का दावा, मलेशियाई एयरलाइंस ने सामान खोया, यात्रा के दौरान भोजन भी नहीं दिया

रविवार को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे भारत सीनियर खिलाड़ियों के वापसी के बाद भारतीय टीम काफ़ी मजबूत होगी.उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले घरेलू विश्व कप से पहले एक मजबूत टीम तैयार करना है.

बांग्लादेश जो तमीम इकबाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी के अनुपस्तिथि में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी, उनके अनुपस्तिथि में टीम का नेतृत्व  लिटन दास करेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 की भिड़ंत में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. वह भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपने उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. उनके पास निश्चित रूप से घरेलू वातावरण काफ़ी मददगार होगा. लेकिन भारत की तुलना में स्थितियां बहुत अलग नहीं हैं, इन दोनों टीमो के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. पहले वनडे में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन सीरीज की दिशा तय कर सकता है.

IND vs BAN पहला ODI 2022 हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

दोनों टीमें अब तक एकदिवसीय में कुल 36 बार एक-दूसरे का सामना किया हैं. इन 36 मैचों में से भारत ने 30 मैच जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ पांच मैचो में जीत हासिल की हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.

IND बनाम BAN पहला ODI 2022 प्रमुख खिलाड़ी

प्रमुख खिलाड़ी- विराट कोहली (IND), वाशिंगटन सुंदर (IND), लिटन दास (BAN), इबादत हुसैन (BAN) और सुर्याकुमार यादव जिन पर पुरे सीरीज में सबकी नजर होगी, ये सब एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है.

IND बनाम BAN पहला ODI 2022 मिनी बैटल

इबादत हुसैन अपने गेंद से विराट कोहली को परेशान करने की कोशिश कर सकते है लेकिन विराट कोहली को रोक पाना आसान नहीं होगा. T20 विश्व कप में  बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उनको रोकने के लिए उमरान मलिक के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: शमी बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज से बाहर, उमरान मालिक लेंगे उनकी जगह

IND बनाम BAN पहला ODI 2022 मैच कब और कहा होगा? (स्थान और समय)

4 दिसंबर (रविवार) को भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार  11:30 AM से खेला जाएगा जिसका टॉस सुबह 11 बजे होगा.

IND बनाम BAN पहला ODI 2022 लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और लाइव टेलीकास्ट कहां देखें:

भारत में इस दौरे का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. प्रशंसक भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3, 4 और 5 पर देख सकते हैं. प्रशंसकों को IND बनाम BAN 1st ODI की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV App और वेबसाइट पर देख सकते है.

IND vs BAN पहला ODI 2022 संभावित प्लेइंग XI

IND संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर / दीपक चाहर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

BAN संभावित प्लेइंग 11: लिटन दास (C), नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (wk), मामुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी वेस्टइंडीज, सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिलाए, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Australia vs India 3rd Test 2024: यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर निराश हुए सुनील गावस्कर, बोले- आपका काम क्रीज़ पर टिके रहने की कोशिश करना

\