India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले वनडे मुकाबले में बारिश के चलते ओवरों में भारी कटौती, संकट में टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले वनडे मुकाबले में बारिश के चलते 15-15 ओवरों की कटौती की गई है. टीम इंडिया फिलहाल संकट में नजर आ रही है. टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 11.5 ओवरों के खेल तक 3 विकेट खोकर 37 रन बनाए लिए थे. इस बीच दो बार बारिश ने खेल रोका. भारतीय पारी के 8.5 ओवर फेंके जा सके थे. इसी बीच बारिश ने मैच में दखल दिया. हालांकि, कुछ देर बाद ही मैच फिर से शुरू हो गया. इसके बाद 18 बॉल फेंकी गई और बारिश ने दूसरी बार मैच को रोका. काफी लंबे वक्त तक मैच नहीं हो सका.

एक बार फिर जब मुकाबले को शुरू किया गया, तो दोनों पारियों में कुल 30 ओवरों की कटौती की गई. यहां से एक गेंदबाज को अधिक से अधिक 7 ही ओवर फेंकने का मौका दिया गया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार संशोधित स्कोर का पीछा करेगा. भारत की पारी के बाद 20 मिनट का ब्रेक होगा. मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को महज 13 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा. अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रोहित 14 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 8 बॉल खेलने के बावजूद अपना खाता तक नहीं खोल सके. 25 के कुल योग पर भारत ने कप्तान शुभमन गिल (10) का विकेट भी गंवा दिया था. यह भी पढ़ें :India vs Australia, 1st ODI Match Live Score Update: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, जोश हेज़लवुड ने श्रेयस अय्यर को बनाया अपना शिकार

बारिश रुकने के बाद जब खेल एक बार फिर शुरू हुआ, तो टीम इंडिया ने 13.2 ओवर में श्रेयस अय्यर (11) का विकेट भी गंवा दिया. इसके बाद केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारतीय टीम 14.2 ओवरों का ही सामना कर सकी थी, इसी बीच मैच में तीसरी बार बारिश ने दखल दे दिया. भारतीय टीम इस वक्त तक 4 विकेट खोकर 46 रन बना चुकी है. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि केएल राहुल फिलहाल खाता नहीं खोल सके हैं. विपक्षी टीम की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट हासिल किया है, जबकि जोश हेजलवुड 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.