India vs Australia: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट
बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये 174 रनों के जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी जवाबी हमला देते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.
India vs Australia: बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये 174 रनों के जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी जवाबी हमला देते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. जी हां उपकप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भारत को अभी तक शानदार शुरुआत दी है. जिसमें रोहित शर्मा ने 8 गेदों में 7 रन बनाकर आउट हुए इनका विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Behrendorff ने लिया. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 18 गेदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. उनका साथ देने के लिए राहुल मैदान पर आए हैं
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा है. गाबा मैदान पर खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण 17 ओवरों का कर दिया गया है. आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे.
मैक्सवेल ने 24 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के जड़े. स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली. इन दोनों के अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाए. इन सभी के योगदान की मदद से आस्ट्रेलिया 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही.