ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के बाद, ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के बाद, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में KL राहुल और SKY और पंड्या के धामाकेदार बल्लेबाजी 208 रन बनाये . खराब गेंदबाजी के वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 गेंद रहते 4 विकेट से हराया. यह भी पढ़ें: केएल राहुल टी20 में 2000 तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने
बल्लेबाजी करने आये KL राहुल और रोहित शर्मा के जोड़ी ने 2.3 ओवर में मात्र 21 रन जोड़ कर पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में जॉस हेजल्वूद को दिया. कोहली ने मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उसके बाद सूर्यकुमार यादव और KL राहुल की जोड़ी ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए रन जोडे. भारत ने पॉवर प्ले में दो महत्वपूर्ण विकेट कप्तान रोहित शर्मा और कोहली के रूप में खोया. KL राहुल ने 55 रन बनाकर जॉस हेज़ल्वूद के शिकार बने. SKY 46 रन बनाकर आउट. दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट
वही ऑस्ट्रलिया की तरफ से गेंदबाज नाथन एलिस 3 विकेट, , जोश हेज़लवुड 2,कैमरून ग्रीन को 1 विकेट, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा को कोई विकेट हाथ नहीं लगा.
दूसरी पारी में उसके बाद बल्लेबाजी करने आये अरोन फिंच और कैमरून ग्रीन जोड़ी तेज़ी से रन बना रहे थे लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आये अक्षर पटेल ने अरोन फिंच को आउट किया. कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने तेजतर्रार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अक्षर पटेल ने कैमरून ग्रीन आउट किया जो 30 गेंद में 61 रन बनाकर कर खेल रहे थे. उमेश यादव ने अपने दुसरे ओवर में स्टीव स्मिथ (35) और मैक्सवेल को किया आउट. लेकिन दो ओवर में 27 रन लुटाये है. अक्षर पटेल सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए. 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए है.