Close
Search

India vs Australia 1st T20I 2022: केएल राहुल टी20 में 2000 तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने

इस प्रकार वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (52 पारियां), भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (56 पारियां) के बाद 2000 रन के अंक तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे खिलाड़ी बन गए. इस मैच से पहले, राहुल ने टी20 में 61 मैचों की 57 पारियों में 1963 रन बनाए थे.

खेल IANS|
India vs Australia 1st T20I 2022: केएल राहुल टी20 में 2000 तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने
केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/ICC)

जैसा कि भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला किया, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मैच के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन पूरा कर रिकॉर्ड कायम किया. राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचीं मंधाना

इस प्रक्रिया में, कर्नाटक के 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी 58वीं पारी में टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए.

इस प्रकार वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (52 पारियां), भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (56 पारियां) के बाद 2000 रन के अंक तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे खिलाड़ी बन गए. इस मैच से पहले, राहुल ने टी20 में 61 मैचों की 57 पारियों में 1963 रन बनाए थे.

पारी के ब्रेक के दौरान, राहुल ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मोहाली में खेलने के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया क्योंकि पिच की उछाल के अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है.

उन्होंने कहा, "यह एक अच्छी पिच लग रही है। पिच की उछाल के लिए अभ्यस्त होने में कुछ समय लगा. मैं यहां आईपीएल में खेला हूं और मुझे यहां बल्लेबाजी करने में मजा आता है."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel