24 सितंबर, शनिवार को भारतीय टीम इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में सिर्फ 169 रन ही बना सकीं. स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अर्द्धशतक के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, पहले ही श्रृंखला जीतने चुकी भारतीय टीम का बल्लेबाजी आखरी मुक़ाबले में लड़खड़ाती दिखी.
आज का मुकाबला झूलन गोस्वामी का विदाई मैच भी है और उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय महिला जीत के साथ विदाई करेगी लेकिन अब सारा दारोमदार गेंदबाजो पर है, गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. लगातार विकेट गिरने के बावजूद स्मृति मंधाना (50) ने अर्द्धशतकिय पारी खेल कर एक तरफ से डटी रही. उसके बाद दीप्ति शर्मा (68 *) की अहम् भूमिका रही. इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस ने चार विकेट लिए जबकि सोफी एक्लेस्टोन और फ्रेया केम्प ने दो-दो विकेट लिए.
Innings Break! #TeamIndia are all out for 169 in the third #ENGvIND ODI.
Over to our bowlers to defend the total.
Follow the match ▶️ https://t.co/RwUqefmJT6 pic.twitter.com/1wKoGLhLMW
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022