Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का अजेय अभियान बेल्जियम ने रोक दिया है. बेल्जियम ने पूल बी के मुकाबले में भारत के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के डिफेंस पर कई सवाल उठ रहे हैं. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम का कमजोर डिफेंसिव प्रदर्शन इस मुकाबले में नजर आया. भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद हार से भारत के मनोबल को बड़ा झटका लगा.
भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरुआती बढ़त दिलाई थी, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेयू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही. हालांकि भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले टीम को बहुत मेहनत करनी होगी. यह भी पढ़ें: Olympic Athletes on OnlyFans: टीम जीबी के जैक लाफर से लेकर कनाडाई पोल वाल्टर एलीशा न्यूमैन तक, XXX-Tra से मोटी कमाई कर रहे हैं ये सेक्सी एथलीट्स (See Pics)
भारत ने आक्रमण के मामले में कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पूरे मैच में उनका डिफेंस पूरी तरह से विफल रहा. भारत ने मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर दिए, जबकि बेल्जियम ने केवल 3 पेनल्टी कॉर्नर ही दिए. यह तथ्य ही भारत के डिफेंस ढांचे के लिए चिंता का विषय है. पिछले तीन मैचों में भारत की आक्रमण पंक्ति में खेल को अंतिम रूप देने की कमी के कारण चिंता बनी हुई थी, लेकिन बेल्जियम के खिलाफ यह मुकाबला उनकी रक्षा पंक्ति पर भी सवालिया निशान खड़ा करेगा.