India vs Australia 3rd Test: जडेजा ने बताया दूसरे दिन का टर्निंग पॉइंट, आप भी होंगे सहमत
जडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मेरे लिए वो रन आउट ऐसा है जिसे मैं रिवाइंड करके देख सकता हूं. यह मेरे सबसे अच्छे रन आउटों में से एक है- 30 यार्ड के सर्किल से सीधी थ्रो. मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ, मेरा पसंदीदा कहूंगा.
सिडनी, 8 जनवरी: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी में चार विकेट लिए जिसमें 91 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) का विकेट भी शामिल है, लेकिन उनके लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का रन आउट इन सभी विकेटों से ऊपर रहा. स्मिथ ने इस मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए. यह उनका भारत के खिलाफ आठवां और कुल 27वां टेस्ट शतक है. वह जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) के साथ तेजी से रन भाग रहे थे. स्मिथ ने स्कावयर लेग पर शॉट खेला और रन के लिए भागे. एक रन लेने के बाद वह दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े. स्मिथ जब दूसरा रन ले रहे थे तभी जडेजा ने गेंद पकड़ कर सीधी थ्रो विकेटों पर मार दी और स्मिथ रन आउट हो गए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी भी 338 रनों पर समाप्त हो गई.
जडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मेरे लिए वो रन आउट ऐसा है जिसे मैं रिवाइंड करके देख सकता हूं. यह मेरे सबसे अच्छे रन आउटों में से एक है- 30 यार्ड के सर्किल से सीधी थ्रो. मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ, मेरा पसंदीदा कहूंगा. जहां तक विकेट की बात है, भारत के बाहर चार या पांच विकेट हमेशा अच्छे रहते हैं लेकिन यह अलग ही पल था."यह भी पढ़े: Ind vs Aus 3rd Test 2021: दुसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करने के बाद अगला मैच फतह करने के लिए ये होगी टीम इंडिया की रणनीति
आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ की थी. दूसरे दिन भी आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन मेजबान टीम ने अपने आठ विकेट 122 रनों पर खो दिए इसमें से जडेजा ने चार विकेट लिए.जडेजा ने कहा, "हमने धैर्य रखने की बात की थी क्योंकि विकेट ऐसी नहीं थी कि आप वहां जाकर आसानी से विकेट ले सकते थे. हमने तय किया था कि हम खाली गेंदें निकालेंगे.. प्लान था कि उन्हें आसानी से बाउंड्रीज नहीं देनी है, ताकि हम विकेटों के लिए दबाव बना सकें."यह भी पढ़े: India vs Australia 2nd Test Day 4: पहले दिन के शुरूआती सत्र में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कर दिया था कमाल, रहाणे की कप्तानी ने भी बढाया उत्साह.
जडेजा ने लाबुशैन के अलावा वेड, पैट कमिंस (Pat Cummins), नाथन लॉयन (Nathan Lyon) के विकेट भी लिए. उन्होंने कहा, "विकेट काफी धीमी थी और गेंदबाजी करना आसान नहीं था क्योंकि विकेट पर टर्न नहीं थी. एक ही लाइन पर गेंदबाजी करना अहम था." जडेजा ने कहा, "मेरी सोच थी कि मैं रन नहीं दूं और एक छोर से दबाव बना सकूं. यह विकेट ऐसी नहीं है कि आपको हर ओवर में मौका मिलें."
बाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा, "आप एक स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर सकते क्योंकि यह विकेट आपकी मदद नहीं कर रही है, इसलिए आपको मिश्रण करना होगा." उन्होंने कहा, "मेरा विचार स्टम्प पर गेंदबाजी करने और स्टीव स्मिथ को आसानी से रन न देने का था. बाकी के अन्य तेज गेंदबाज सही जगह गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे."