IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, संजू सैमसन सीरीज से बाहर; ये दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल
संजू सैमसन घुटने में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में विदर्भ और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है.
पुणे, 5 जनवरी : संजू सैमसन (Sanju Samson) घुटने में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में विदर्भ और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. जितेश को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है. उम्मीद है कि वह गुरुवार सुबह तक पुणे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "सैमसन के बाएं घुटने में पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय के दौरान सीमा रेखा के पास एक गेंद को रोकने में चोट लग गई थी.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम आज दोपहर उन्हें स्कैन और विशेषज्ञ डॉक्टर की राय के लिए मुंबई ले गई थी. उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है." माना जा रहा है कि श्रीलंका की पारी के 13वें ओवर में सैमसन को चोट लग लगी थी. थर्डमैन सीमा रेखा के पास एक गेंद को स्लाइड करते हुए रोकने की कोशिश में उनका घुटना शायद टर्फ पर फंस गया था. सैमसन उस घटना के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे. यह भी पढ़ें : How to Watch IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए कहां और कैसे देखें मैच
सैमसन के लिए यह मैच लगभग भुला देने योग्य था. बल्ले से उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ दो रन बनाए. इसके बाद फील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में उन्होंने पथुम निसंका का कैच भी छोड़ दिया. पहले मैच में सैमसन कीपिंग नहीं कर रहे थे. जितेश को भारतीय टीम में इशान किशन के कवर के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है. पिछले साल आईपीएल में जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था. उस दौरान 12 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 234 रन बनाए थे.
पंजाब की टीम में वह ज्यादातर फिनिशर के तौर पर ही खेलते थे.आईपीएल 2023 के लिए उन्हें पंजाब ने रिटेन भी किया है. जितेश ने विदर्भ के लिए 2022 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, दस मैचों में 175.00 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए थे. सैमसन के चोटिल होने से राहुल त्रिपाठी को अपने घरेलू मैदान पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. राहुल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ हैं लेकिन अभी तक वह एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.