IND vs SA, T20 World Cup 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका में पर्थ में होगा विस्फोटक मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टी20 विश्व कप का सुपर 12 का विस्फोटक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत अब तक पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज कर ग्रुप दो में शीर्ष स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

पर्थ, 30 अक्टूबर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टी20 विश्व कप का सुपर 12 का विस्फोटक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत अब तक पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज कर ग्रुप दो में शीर्ष स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका जीतने की स्थिति में था. भारत ने इस साल विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी. रोहित शर्मा की टीम 4-3 से आगे है. लेकिन भारत के मुकाबले पर्थ में हालात अलग होंगे. पिच की गति और उछाल तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी.

भारत का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच पूरा हो जाने के बाद होगा जिससे भारतीय टीम प्रबंधन को यह अंदाजा हो जाएगा कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या चुनी जाए. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "हमारे पास हार्दिक पांड्या को मिलाकर चार तेज गेंदबाज हैं. हम अपनी एकादश की घोषणा कल परिस्थितियों को देखकर करेंगे. हम अभी तक बैठकर चर्चा नहीं कर पाए हैं. एक बार जब हम परिस्थितियों को देख लेंगे तो फिर चर्चा हो जायेगी और उसके बाद हम हम अपनी इलेवन चुन लेंगे." यह भी पढ़ें : Bangladesh vs Zimbabwe: पाकिस्तान को धोने वाली जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने तीन रन से हराया

राठौड़ ने कहा, "हम रविवार को पर्थ में दूसरा मैच खेलेंगे. इससे हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है. इसी बात के मद्देनजर सभी फैसले लिए जाएंगे." कोच ने संकेत दिया कि के एल राहुल भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे चाहे वह पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 51 और 57 रन की शानदार पारियां खेली थीं. भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण से सतर्क रहना होगा.

दक्षिण अफ्रीका के खेमे में उनके बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के पलटवार से सतर्क रहना होगा. दक्षिण अफ्रीका रिली रोसौ पर काफी निर्भर करेगा जिन्होंने इंदौर में भारत के खिलाफ नाबाद शतक बनाया था और बांग्लादेश के खिलाफ हाल में विश्व कप में शानदार 109 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका को कप्तान तेम्बा बावुमा से भी रनों की उम्मीद होगी जो अब तक इनके बल्ले से नहीं निकले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\