टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार तरह से खेलते हुए भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाये जिसमे भारत का पहला विकेट 5.1 ओवर में 54 रन पर गिरा, पहला विकेट के रूप में रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट लेकिन अगले जी ओवर में KL राहुल ने भी अपना विकेट पाकिस्तान के गेंदबाजो को दे दिया. यह भी पढ़ें: गुजरात जायंट्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ क्रिस गेल ने किया करार
भारत को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो मात्र 13 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में आये ऋषभ पंत और कोहली की जोड़ी भारतीय टीम के लिए तेज़ी से रन बटोर रहे थे तभी ऋषभ पंत अपना विकेट शादाब खान को दे दी. हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले आउट हो गए उसके आये दीपक हुड्डा ने बाद 16 रन बनाकर चलते बने. लास्ट ओवर में विराट कोहली (60) के विकेट बाद आये रवि विश्नोई के 2 चौको के मदद से 181 के स्कोर तक पहुचने में मदद की.
वही पाकिस्तान के लिए शादाब खान 2 विकेट के अलावा नसीम खान, मोहम्मद हसनैन, हरीस रौफ और मोहम्मद नवाज़ के एक एक विकेट ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को एक एक करके पवेलियन भेजते रहे.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयें बाबर आज़म और रिजवान की जोड़ी को रवि विश्नोई ने तोडा. जिसमे बाबर आज़म 14 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद फखर जमाल मात्र 15 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद मैच भारत के पकड़ से जाते हुए देख कर, रोहित शर्मा ने भुनेश्वर कुमार को बोल्लिंग के लिया बुलाया जिन्होंने 20 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे नवाज़ को आउट किया. लेकिन रिजवान अभी भी पिच पर बने हुए थे तभी मोहम्मद रिजवान 51 गेंद में 71 रन बनाकर खेल रहे थे जो अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या के गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. तभी मैच में भारत लौटा दिख रहा था लेकिन 19 वे में गेंदबाजी करने आये भुनेश्वर कुमार 19 रन दे कर मैच को फिर से भारत के पकड़ से बहार कर दिया. आखरी ओवर के चौथे गेंद पर एक विकेट अर्उशदीप ने मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन भारत मैच को नहीं बचा पाए.
आज शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए लेकिन रवि विश्नोई , भुनेश्वर. हार्दिक पंड्या, अर्शदीप और चहल को एक एक विकेट मिला.