IND vs ENG 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है इंग्लैंड, हो सकते है दो बड़े बदलाव
india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा.लॉर्ड्स में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड टीम की निगाहें तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर है. तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम को मार्क वुड (Mark Wood) के रूप में बड़ा झटका लगा है. वुड कंधे की चोट के चलते इस अहम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

बता दें कि मार्क वुड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कप्तान रूट ने संकेत दिए हैं कि तीसरे टेस्ट में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं. इंग्लैंड डेविड मलान और साकिब महमूद के साथ मैदान पर उतर सकती है.

जो रूट ने कहा कि डेविड मलान निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होंगे, उन्होंने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, वह दबाव की स्थितियों से निपटना अच्छे से जानते हैं. साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, उन्होंने पिछले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट शानदार प्रदर्शन किया हैं. साकिब ने इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता हैं.

मालन पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड की टी20 टीम का मुख्य आधार रहा है और वर्तमान में दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज़ है. मालन आखिरी बार भारत के खिलाफ 2018 श्रृंखला के दौरान टेस्ट का हिस्सा थे. लेकिन उनके खराब फॉर्म के कारण एजबेस्टन टेस्ट के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. कप्तान जो रूट अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, सादिक महमूद, जेम्स एंडरसन