Ind vs Eng 3rd Test 2021: मोटेरा में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर कसा शिंकजा, टी तक मेहमान टीम के 4 प्रमुख बल्लेबाज लौटे पवेलियन
भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी ड्रीम शुरूआत की.
अहमदाबाद, 24 फरवरी : भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (Test match) के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी ड्रीम शुरूआत की. इंग्लैंड की पहली पारी में चायकाल के समय बेन स्टोक्स (Ben stokes) 19 गेंदों पर एक चौके की बदौलत छह रन और ओली पोप आठ गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने दो और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए हैं. इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम की शुरूआत सही नहीं रही.
इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. डॉमिनकी सिब्ले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. इसके बाद हालांकि रूट और क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी. लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा. यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 3rd Test 2021: 100वें टेस्ट मुकाबले में Ishant Sharma का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में इस दिग्गज तेज गेंदबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए. आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्रॉली का धैर्य भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए. क्रॉली टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने. क्रॉली को अक्षर ने पगबाधा किया. क्रॉली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. क्रॉली के आउट होने के बाद स्टोक्स और ओली पोप ने चायकाल तक इंग्लैंड को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.