Ind vs Ban ICC T20 WC: क्या पहले ही हार मान गए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन? इस बयान में दिखता है खौफ
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है और कहा है कि भारत को हराना अपसेट करने जैसा होगा.
एडिलेड, 1 नवम्बर : बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है और कहा है कि भारत को हराना अपसेट करने जैसा होगा. भारत को अपने पिछले मैच में पर्थ की तेज पिच पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत अब बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 12 मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगा.
दूसरी तरफ बांग्लादेश जिम्बाब्वे पर तीन रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में उतर रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 11 टी20 मुकाबलों में भारत ने 10 जीते है जबकि बांग्लादेश के हाथ एक जीत लगी है. यह भी पहें : Rahul Dravid Backs KL Rahul: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के समर्थन में उतरे कोच द्रविड़, दिनेश कार्तिक पर भी कही ये बात
शाकिब ने मैच से पूर्व प्रेस कॉफ्रेंस में मंगलवार को कहा, "भारत प्रबल दावेदार टीम है. वे यहां विश्व कप को जीतने आये हैं. हम दावेदार नहीं हैं और हम विश्व कप को जीतने नहीं आये हैं. इसलिए आप स्थिति को समझ सकते हैं और हम इस बात को जानते हैं. यदि हम भारत को हराते हैं तो यह एक अपसेट होगा. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपसेट करने की कोशिश करेंगे."