IND vs AUS 3rd Test: गेंदबाजी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बाद मोहम्मद शमी-सिराज की जोड़ी ने भी ढाया कहर, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सिराज के हिस्से महज 48 ओवर आए हैं. यहां इन्होंने 20.12 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में अब तक स्पिनर्स ने ही कोहराम मचाया है. खासकर भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज (Test Series) के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जमकर कहर बरपाया है. ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटकाए हैं.

इसका यह मतबल बिल्कुल नहीं है कि मोहम्मद शमी और सिराज की तेज गेंदबाजी कुछ खास नहीं कर पाई है. इस जोड़ी ने भी नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मोहम्मद शमी को 7 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला है. पूरी तरह से स्पिन की मददगार विकेट पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की यह गेंदबाजी शानदार रही है. स्पिन ट्रैक होने की वजह से मोहम्मद सिराज से कम ही गेंदबाजी कराई गई. IND vs AUS 3rd Test: पिछले एक साल में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट रन, विराट कोहली, श्रेया अय्यर और ऋषभ पंत से भी ऊपर है ये प्लेयर

मोहम्मद शमी ने जमकर बरपाया कहर

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब तक ज्यादा ओवर फेंकने को मिले. मोहम्मद शमी ने कुल 30 ओवर डालें और 14.42 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी को औसतन हर 26 गेंदों पर एक विकेट हासिल हुआ. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में तो शमी स्पिनर्स पर भी हावी रहे थे. मोहम्मद शमी ने वहां 4 विकेट झटके थे.

भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले फीकी रही ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलिंग

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मिलाकर देखा जाए तो भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी ने 20.12 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं जबकि इनके मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बोलैंड का बॉलिंग औसत 51 का रहा है. यहां बोलैंड को महज नागपुर टेस्ट खेलने का मौका मिला था और वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. जबकि दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र तेज गेंदबाज थे. पैट कमिंस को दोनों टेस्ट में कुल तीन ही विकेट मिल सके.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Key Players To Watch Out: ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

What Is The Boxing Day Test? क्या हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट और इसका इतिहास, मेलबर्न में ही क्यों खेला जाता है मुकाबला, यहां जानें क्रिकेट की ऐतिहासिक परंपरा और इसके पीछे की कहानी

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर बनाए 112 रन, सैम कॉन्स्टास का अर्धशतक, जडेजा ने दिलाई पहली सफलता

\