IND vs AUS, 3rd T20I 2022 Live Score Updates: कैमरन ग्रीन और टीम डेविड के अर्द्धशतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 187 रनों का लक्ष्य
आस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाये, भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 187 रन बनाना होगा. जिसमे कैमरन ग्रीन(52) और टीम डेविड (54) के अहम् योगदान रहा इसके अलावा जोश इंगलिस (24), डेनियल सैम्स (28) , एरोन फिंच (7),  स्टीवन स्मिथ (9), ग्लेन मैक्सवेल (6), मैथ्यू वेड (1),  पैट कमिंस (0) रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुवात की लेकिन अक्षर पटेल के तीन विकेट ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर ब्रेक तो लगाये लेकिन भुनेश्वर और बुमराह ने 4 ओवर में 50 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला जैसे टॉप गेंदबाजों को खूब धुलाई हुए.  बुमराह ने 4 ओवर में 50 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला अक्षर पटेल 3 , हर्शल पटेल , भुनेश्वर कुमार  और  चहल को  1-1 विकेट मिला .

अब देखना यह है की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज किस तरह से शुरुवात करते है, क्या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाएंगे या नहीं.