Ind Likely Playing XI vs Aus, 1st Test 2023: चोट से परेशान खिलाड़ी बढ़ा रहे कप्तान रोहित का टेंशन, जानें नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी हो सकती है प्लेइंग XI
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. भारत को किसी भी कीमत पर इस सीरीज में जीत दर्ज करना होगा. अगले हफ्ते होने वाली पहला टेस्ट पर सभी का ध्यान लगा हुआ है. भारतीय टीम नागपुर में जीत के साथ शुरुअत करना चाहेगी. इसके लिए भारतीय टीम को एक सटिक प्लेइंग चुनना आसान नहीं होगा. कप्तान को सबसे बड़ी परेशानी चोट से जूझ रहे खिलाड़ी है. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जो उपलब्ध नहीं

टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बदौलत अलग पहचान बनाने वाले तीन महत्पूर्ण खिलाड़ी जो इस समय चोट के कारण टीम से बाहर है. पिछले महीने कार एक्सीडेंट में बालबाल बचे  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहेंगे. जो पिछली बार इस टूर्नामेंट का हीरो रहे थे. उनके अलवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पहले टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हैं जो टीम से बाहर रहने वाले है. भारत के सबसे सबसे सफल उपलब्ध तेज़ गेंदबाजो में से एक जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट की वजह सेटीम से बाहर चल रहे है. BCCI के चयनकर्ताओ ने पहले दो मैचो के लिए टीम की घोषणा की है जिसमे इन खिलाड़ियों का नाम नहीं है.

किसको मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा को सबसे बड़ी चुनौती पने साथ सलामी जोड़ी को चुनना होगा क्योकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और केएल राहुल में से किसके साथ उतरेंगे अबसे बड़ी चर्चा का विषय है. क्योकि केएल राहुल फॉर्म को लेकर जूझ रहे है. अगर केएल राहुल ओपनिंग करेंगे तो सुर्याकुमार यादव को टीम से बाहर बैठना पद साकता है.

ऋषभ पंत के अनुपस्तिथि में केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन पिछले श्रृंखला में केएल राहुल ने भी अच्छी विकेटकीपिंग की थी. जो भारतीय टीम के साथ बतौर बैकअप विकेटकीपर है. भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी है. क्योंकि घरेलू मैदान पर स्पिन को मदद मिलेगी तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय है क्योकि दोनों बल्लेबाजी भी कर सकते है. वही तीसरे स्पीनर के रूप में अक्षर पटेल खेलते हैं तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी के साथ आगे बढ़ा जा सकता है. लेकिन अगर तीसरा फास्ट बॉलर आता है तब उमेश यादव और जयदेव उनादकट के बीच किसी एक को चुनना मुश्किल होगा.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का प्लेइंंग XI:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/शुभमन गिल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव/अक्षर पटेल

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.