ICC Women's T20 WC 2023: महिला टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए सभी महिला अम्पायर टीम

मेजबान दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले महिला टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सभी महिला अम्पायरिंग टीम नियुक्त की गयी है.

Under 19 Women's T20 World Cup

केप टाउन, 25 फरवरी : मेजबान दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले महिला टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सभी महिला अम्पायरिंग टीम नियुक्त की गयी है. जैकलीन विलियम्स और किम कॉटन दो मैदानी अम्पायर होंगी जबकि सुजैन रेडफर्न को टीवी अम्पायर और निमली परेरा को चौथा अम्पायर नियुक्त किया गया है. जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी बनाया गया है.

न्यूजीलैंड की कॉटन लगातार महिला विश्व कप टी20 फाइनल में अम्पायरिंग करेंगी. उन्होंने 2020 में भी फाइनल में अम्पायरिंग की थी जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. उन्होंने इस टूर्नामेंट के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में भी अम्पायरिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus: शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी, कहा- ‘अनुशासन की कमी थी’

जमैका की विलियम्स दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भी अम्पायर थीं. उन्होंने हाल के वर्षों में कई बड़े आईसीसी टूर्नामेटों में यह जिम्मेदारी निभायी है. फाइनल स्थानीय समयानुसार तीन बजे न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

Share Now

\