ओलंपिक 2024: बॉक्सिंग मैच छोड़ने वाली एंजेला को मिलेगा 50 हजार डॉलर का ईनाम, रिंग में लड़के से हो गई थी भिड़ंत

इटली की एंजेला कैरिनीऔर अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच मैच चल रहा था. एंजेला सिर्फ 46 सेकेंड में ही मैच से हट गईं और इस मुकाबले में इमान को जीत दी गई.

(Photo : X)

पेरिस, 3 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (IBA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इटली की एंजेला कैरिनी को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा. एंजेला ने पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को अल्जीरियाई इमान खलीफ के खिलाफ वेल्टरवेट राउंड-ऑफ-16 मुकाबले में 46 सेकंड में हार मान ली थी. IBA ने कहा कि करिनी को50 हजार डॉलर, उनकी फेडरेशन को 25 हजार डॉलर और उनके कोच को अतिरिक्त 25 हजार डॉलर दिए जाएंगे.

क्या है विवाद

दरअसल, गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनीऔर अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच मैच चल रहा था. एंजेला सिर्फ 46 सेकेंड में ही मैच से हट गईं और इस मुकाबले में इमान को जीत दी गई. एंजेला ने दावा किया कि इमाम का पंच उन्हें बहुत जोर से लगा था. उन्होंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था.

अल्जीरिया की इमान खलीफी पर आरोप है कि उसके शरीर में टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा बेहद ज्यादा थी. 2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के जेंडर टेस्ट में खलीफी फेल हो गई थीं. टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इमान में XY क्रोमोजोम्स हैं, जो पुरुषों में पाए जाते हैं। इसके बाद वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाई थी.

IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, "मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि उन्होंने महिला बॉक्सिंग को क्यों समाप्त किया. केवल पात्र एथलीटों को ही रिंग में मुकाबला करना चाहिए ताकि सुरक्षा बनी रहे. मैं उनके आंसू नहीं देख सका."

 

पिछले साल IOC ने IBA से बॉक्सिंग की गवर्निंग बॉडी का दर्जा छीन लिया था और पेरिस 2024 बॉक्सिंग प्रतियोगिता की जिम्मेदारी खुद ले ली थी. अब IOC इस विवाद के केंद्र में है क्योंकि इन एथलीटों की भागीदारी को लेकर हंगामा हो रहा है.

विवाद पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं

ब्रिटिश लेखिका जे. के. रोलिंग और अरबपति एलन मस्क ने भी इन एथलीटों की ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा को लेकर विरोध जताया है. इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने IOC अध्यक्ष थॉमस बाख से मुलाकात के दौरान कहा कि इतालवी एथलीट का सामना एक ऐसे बॉक्सर से हुआ था, जिसके पास शारीरिक लाभ थे और यह बराबरी का मुकाबला नहीं था. वहीं ट्रंप भी इटली की एथलीट करनी के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं.

Share Now

\